चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह पर बुरी नजर डालने के आरोप लगाने वाली मॉडल और अभिनेत्री मरीना कुवर की मुश्किल बढ़ने की संभावना है। एक विज्ञापन ने खोली मॉडलिंग की पोल, तो नौकरी छोड़ मुम्बई निकल पड़ीं मरीना कुवर
मिली जानकारी के अनुसार मरीना कुवर और मॉडल मयूर वर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग और हरियाणा के राज्यपाल को लिखित शिकायतें भेजी गई हैं।
मानव अधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता मोमिन मलिक की ओर से यह शिकायतें बिना किसी ठोस सबूत के अभिनेत्री और डेरा सेविका हनीप्रीत इंसां की छवि को सार्वजनिक तौर पर धूमिल करने के संबंध में की गई हैं।
मोमिन मलिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि 22 सितंबर 2017 को मरीना कुवर और मॉडल मयूर वर्मा ने सस्ता प्रचार हासिल करने के लिए अलग अलग चैनलों पर इंटरव्यू देते हुए हनीप्रीत इंसां की छवि को चोट पहुंचाने की कोशिश की है।
बता दें कि अधिवक्ता मोमिन मलिक इससे पहले हनीप्रीत इंसां के पूर्व पति विकास गुप्ता और फिल्म अदाकारा व मॉडल राखी सावंत के खिलाफ भी शिकायत कर चुके हैं।
गौरतलब है कि अभिनेत्री और मॉडल मरीना कुवर ने डेरा मुखी पर बदनीयत होने का आरोप लगाया था, और साथ ही कहा था कि हनीप्रीत इंसां उससे नफरत करने लगी थी क्योंकि डेरा मुखी उसकी तरफ आकर्षित होने लगे थे। इतना ही नहीं, डेरा मुखी और हनीप्रीत इंसां के बाप बेटी के रिश्ते पर उंगली भी उठाई थी।