Home Latest News चंडीगढ़ गर्ल खुशी कौर के वीडियो गाने ख़्वाब में इसलिए दिखे अभिनेता राहुल रॉय!

चंडीगढ़ गर्ल खुशी कौर के वीडियो गाने ख़्वाब में इसलिए दिखे अभिनेता राहुल रॉय!

0
चंडीगढ़ गर्ल खुशी कौर के वीडियो गाने ख़्वाब में इसलिए दिखे अभिनेता राहुल रॉय!

मुम्बई। अभिनेत्री और गायिका खुशी कौर इनदिनों अपने नये पंजाबी वीडियो गाने ख़्वाब के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से संबंध रखने वाली खुशी कौर ने अपने म्यूजिक वीडियो ख़्वाब में राहुल रॉय के साथ स्क्रीन शेयर की।

राहुल रॉय के साथ म्यूजिक वीडियो करने वाली गायिका खुशी कहती हैं, ‘अभिनेता राहुल रॉय पर फिल्माये गए हिंदी गीतों ने उनको बचपन से प्रभावित किया है। खुशकिस्मती है कि राहुल रॉय के हिस्से में बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत ​गाने आए। मैं हर साल एक स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो करने की सोच रही थी, और खुशकिस्मती से राहुल रॉय से इस विचार का शुभारंभ हुआ।’

मुम्बई से पंजाबी म्यूजिक एल्बम लॉन्च करने के सवाल पर खुशी कौर कहती हैं, ‘मैं लंबे समय से मुम्बई में रह रही हूं। गाने का शौक मुझको बचपन से था। लेकिन, मुम्बई मैं अभिनय के लिए आई और यहां की होकर रह गई। मैं मुम्बई में सैटल हूं, दो फिल्में कर चुकी हूं। इसलिए एल्बम को यहां से लॉन्च करने की योजना बनायी।’

बता दें कि खुशी कौर की एल्बम ख़्वाब में आठ अलग अलग शैली के गाने हैं, जिसमें रोमांटिक और उदास गाने भी शमिल हैं। एल्बम ख़्वाब की सफलता से खुश गायिका खुशी कौर कहती हैं कि उनकी अगली एल्बम रूह होगी, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव करवाएगी।

-अनिल बेदाग