मडगांव एक्सप्रेस में नोरा फतेही का डांस नंबर

0
12480

मडगांव एक्सप्रेस : तीन दोस्त, एक यात्रा, और ढेर सारा हंगामा!

मशहूर निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट एक नई फिल्म “मडगांव एक्सप्रेस” लेकर आ रही है। इस फिल्म में तीनों चहेते कलाकार दिव्येन्दु शर्मा, प्रतिक गांधी और अविनाश तिवारी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन कुणाल खेमू कर रहे हैं।

फिल्म का ताजा अपडेट ये है कि इसमें मशहूर मराठी गाना “ब्रिंग इट ऑन” का नया रूप भी देखने को मिलेगा। साथ ही खबरों के अनुसार फिल्म में नोरा फतेही एक शानदार डांस नंबर भी करेंगी।

फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गोवा की एक यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन उनकी ये यात्रा एक अनोखे मोड़ पर पहुंच जाती है। “फुकरे”, “रॉक ऑन” और “डॉन” जैसी फिल्मों के निर्माताओं द्वारा निर्मित, “मडगांव एक्सप्रेस” कुणाल खेमू की निर्देशन की पहली फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर 5 मार्च 2024 को रिलीज़ होगा और सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को प्रदर्शित की जाएगी।

तो तैयार हो जाइए बचपन की यादों को ताजा करने और ढेर सारे हंसी-मजाक के लिए!