मुम्बई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट समीप आ रही है। फिल्म पद्मावती को बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने खारिज की भाजपा की मांग
बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म पद्मावती को इस महीने की 30 तारीख को रिलीज किया जा रहा है। लेकिन, दूसरी ओर राजपूत समाज का विरोध तीव्र होता जा रहा है और इस विरोध में सियासी दल भी शामिल हो चुके हैं। क्या राजनीति के मकड़जाल में फंस जाएगी संजय लीला भंसाली की पद्मावती?
इस बीच फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में फिल्मकार संजय लीला भंसाली कहते हैं, ‘मैं यह फिल्म पद्मावती बड़ी ईमानदारी, जिम्मेदारी और मेहनत से बनायी है। मैं रानी पद्मावती से हमेशा से प्रेरित रहा हूं। यह फिल्म उनकी वीरता, उनके आत्म बलिदान को नमन करती है।’
भाव और उत्साह से परिपूर्ण फिल्म पद्मावती का नया गाना घूमर यहां देखिये
पद्मावती निर्देशक आगे कहते हैं कि कुछ अफवाहों की वजह से यह फिल्म विवादों का मुद्दा बन चुकी है। अफवाह यह है कि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है। मैंने पहले ही इस बात को नकारा है और लिखित प्रमाण भी दिया है। आज फिर से इस वीडियो के माध्यम से दोबारा कह रहा हूं कि इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ऐसा कोई सीन नहीं है, जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो।’