मुम्बई। दिसंबर मध्य में सिनेमा हॉल की गरमाहट बढ़ाने आ रही भोली पंजाबन बोले तो ऋचा चड्ढा इनदिनों सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ऋचा चढ्डा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें ऋचा चड्ढा काफी सेक्सी लग रही हैं।
बीते सोमवार को मंडे मोटिवेशन कैंपेन के अंतर्गत ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर फोटो, जिसमें अभिनेत्री काफी कामुक हाव भाव दे रही हैं, शेयर करते हुए कहा, ‘विश्वास संक्रामक है। खुद में विश्वास करो। काम पर हूं।’
दिलचस्प बात तो यह है कि ऋचा चड्ढा लंबे समय के बाद ऐसी हॉट पिक के साथ सोशल मीडिया पर नजर आई हैं। और उनकी अगली फिल्म फुकरे रिटर्न्स का प्रमोशन पीरियड भी शुरू हो चुका है।
Is it wrong if am more comfortable in “western clothes” than “Indian wear”? Does that make me #NotShaadiMaterial? pic.twitter.com/ioe32OYT0j
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 13, 2017
इसके अलावा ऋचा चड्ढा ने स्टार प्लस पर शुरू हुए नये धारावाहिक की कैंपेन में शामिल हुए पूछा, ‘अगर मैं खुद को भारतीय कपड़ों से ज्यादा पश्चिमी कपड़ों में सुखद महसूस करती हूं, तो क्या यह गलत है? क्या यह मुझको नॉट शादी मैटेरियल बनाता है?’
हाल ही में फुकरे रिटर्न्स अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के समलैंगिता पर आए बयान पर तगड़ा प्रहार किया।
Being homosexual is neither a ‘choice’ nor a tendency. In fact there’s a theory that suggests that homosexual urges, when repressed due to shame and fear, could manifest as homophobia. ????
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 14, 2017
समलैंगिता एक प्रवृति है, जो अस्थायी है, इसको बदला जा सकता है पर अभिनेत्री ने काउंटर फायर करते हुए लिखा, ‘समलैंगिता न तो विकल्प है और नाहीं कोई प्रवृति। वास्तव में एक ऐसा सिद्धांत है जो सुझाव देता है कि जब समलैंगिता की इच्छा का डर और शर्म के कारण दमन किया जाता है, तो यह होमोफोबिया के रूप में प्रकट हो सकता है।’
बता दें कि फुकरे रिटर्न्स का पहला गाना ओ मेरी महबूबा बुधवार, 15 नवंबर 2017 को रिलीज होने जा रहा है।