चेन्नई| पिछले साल कन्नड़ फिल्म ‘वज्रकाया’ में सुपरस्टार शिवराजकुमार के साथ नजर आ चुकीं अभिनेत्री नाभा नटेश अब अभिनेता-फिल्मकार रवि बाबू की आगामी तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म के नए चेहरे अभिषेक और नाभा हैं, दोनों ने कन्नड़ फिल्म में अपने अभिनय से रवि को प्रभावित किया, जिसके बाद रवि ने तुरंत उन्हें अपनी फिल्म में लिया। यह किरदार उनकी पिछली फिल्म ‘वज्रकाया’ से बिल्कुल अलग होगा।”
रवि बाबू द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू होगी। रवि बाबू के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके सुरेश प्रोडक्शंस इस फिल्म का भी निर्माण करेंगे। फिलहाल, बाकी बचे कलाकारों का चयन होनी अभी बाकी है।
(आईएएनएस)
IS/facebook.com/Nabha-Natesh-Official/, Sanjith photography