चेन्नई । दक्षिण भारतीय अभिनेता कार्थी निर्देशक मणिरत्नम की तमिल फिल्म में पायलट की भूमिका निभा सकते हैं। इस फिल्म का नाम फिलहान तय नहीं है, लेकिन इस फिल्म में साई पल्लवी बतौर मुख्य नायिका दिखेंगी।
फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने बताया, “कार्थी इस फिल्म में एनआरआई की भूमिका में है, जो एक पायलट है।”
वहीं पल्लवी इस फिल्म में एक डॉक्टर के किरदार में हैं, इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।
सूत्र के अनुसार, “कार्थी फिलहाल अपनी फिल्म कशमोरा की शूटिंग में व्यस्त हैं, और इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवाया है। इसलिए उन्हें मणिरत्नम की फिल्म की शूटिंग शुरू करने में कम से कम तीन महीनों का समय लगेगा।”
इस फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान और सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन का होगा। जल्द ही कार्थी की नागार्जुन और तमन्ना भाटिया के साथ तमिल फिल्म Thozha रिलीज होने वाली है, जिसका निर्देशन Vamsi Paidipally ने किया है। (आईएएनएस)