‘थेरी’ में यूं मिला मीना की बेटी को ब्रेक

0
1249

चेन्नई। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीना की चार वर्षीया बेटी नैनिका आगामी तमिल फिल्म ‘थेरी’ से अभिनय जगत में कदम रख रही हैं। फिल्म के सेट पर टीम ने उनका पूरा ख्याल रखा। एटली निर्देशित ‘थेरी’ में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय हैं और नैनिका उनकी बेटी की भूमिका में हैं।

मीना ने आईएएनएस को बताया, “एटली जब मेरे पास आए तो मुझे लगा कि उनके पास मेरे लिए कोई भूमिका है लेकिन जब उन्होंने बताया कि वह मेरी बेटी को फिल्म में लेना चाहते हैं, तो मुझे उनका आइडिया ज्यादा पसंद नहीं आया, क्योंकि वह बहुत छोटी है। एटली ने जोर दिया कि मैं एक बार कहानी सुन लूं।”

Nainika in theri

मीना कहानी सुनकर प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा, “मुझे कहानी सुनने के बाद नैनिका के किरदार का महत्व समझ आया। कहानी उसके और उस रिश्ते के इर्दगिर्द घूमती है, जो उसका उसके पिता (विजय) के साथ है। फिल्म में उसके करीब 40 दृश्य हैं, जिनमें से अधिकांश विजय के साथ हैं।”

मीना ने कहा कि विजय के साथ काम करना उनकी बेटी के लिए गर्व की बात है। (आईएएनएस)