बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहना चाहती हुमा

0
508

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी मलयालमी सुपर स्टार ममूटी के साथ मलयालम सिने जगत में कदम रखने जा रही हैं। मलयालम फिल्म ‘व्हाइट’ की अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपने इस कदम से बेहद खुश हैं।

अभिनेत्री ने कहा है कि वह स्वयं को एक ही भाषा की फिल्मों तक सीमित नहीं रखेंगी और अच्छी पटकथाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

Huma Qureshi 007

एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने आई हुमा ने कहा, “मैंने पूरी तरह से दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में जाने के बारे में नहीं सोचा है। मुझे लगता है कि जहां भी अच्छी पटकथा मिले, मुझे वहां जाना चाहिए। मैं एक ही भाषा तक सीमित नहीं रहूंगी।”

हुमा ने कहा, “मैं एक अभिनेत्री हूं और अगर पटकथा अच्छी व रोचक होगी, तो मैं अपने दिल की सुनूंगी।”

हुमा से जब ‘व्हाइट’ फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यह अप्रैल में रिलीज होगी। मैं काफी उत्साहित हूं।”

ममूटी के बारे में हुमा ने बताया, “वह एक बड़े स्टार, अच्छे इंसान और एक सज्जन व्यक्ति हैं। उन्होंने भाषा सीखने में मेरी काफी मदद की। मैं सच में उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं।”

हुमा के पास दो फिल्में और हैं। उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘ऑक्लस’ के हिंदी रीमेक में अपने भाई शाकिब सलीम के साथ देखा जाएगा। इसके अलावा गुरिंदर चड्ढा की फिल्म ‘वॉइसरीज हाउस’ में भी नजर आएंगी। (आईएएनएस)