सामंता ने Koffee With Karan 7 में नागा चैतन्य से तलाक पर तोड़ी चुप्‍पी!

0
14956

जैसे कि हम जानते हैं कि सामंता और नागा चैतन्य ने पिछले अक्टूबर में अपनी शादी के चार साल पूरे कर लिए थे। साथ ही, तलाक की घोषणा ने सिने जगत को हिलाकर रख दिया था। उसके बाद से उनके तलाक को लेकर लंबे समय से अलग अलग कहानियां सामने आ रही हैं, पर, सच कौन सी है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई।

एक बार फिर से सामंता और नागा चैतन्‍य के रिश्‍ते को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सुनने में आया है कि सामंता ने करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के अगले सीज़न में अपने तलाक के बारे में एक सवाल का जवाब दिया। वह उनके टॉक शो में अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं, जिसे शीघ्र ही स्ट्रीम किया जाएगा।

शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उसने नागा चैतन्य से अपने तलाक पर खुलकर बात की और कुछ अंतरंग विवरणों का खुलासा किया। हालांकि, यह देखना बाकी है कि इनमें से कितनी जानकारियों को ऑनलाइन शो का हिस्‍सा बनाया जाएगा।

सामंता फिलहाल अपने ओटीटी शो और तेलुगु प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह ‘खुशी’ में विजय देवरकोंडा के साथ अभिनय कर रही हैं। दिलचस्‍प बात तो यह है कि सामंता धीरे धीरे बॉलीवुड में पैठ बना रही है और जल्‍द ही अपने बॉलीवुड डेब्‍यु को लेकर घोषणा करेंगी।