जान्हवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म रूहीअफ्जा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रूहीअफ्जा में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता करने जा रहे हैं जबकि फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं।
रूहीअफ्जा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी। जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म रूहीअफ्जा का क्लैपबोर्ड शेयर करते हुए लिखा, ‘करने आ रहे हैं आपके अटैंशन को कब्जा, आज से शुरू होती है रूहीअफ्जा’
गौरतलब है कि रूहीअफ्जा के अलावा जान्हवी कपूर गुंजन सक्सेना नामक फिल्म कर रही हैं। इसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है, जो भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट के जीवन पर आधारित है।
Janhvi Kapoor, Rajkummar Rao, RoohAfza Movie, Hardik Mehta, Mrigdeep Singh Lamba,