Thursday, December 5, 2024
HomeGossip/Newsजान्‍हवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्‍म रूहीअफ्जा की शूटिंग शुरू

जान्‍हवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्‍म रूहीअफ्जा की शूटिंग शुरू

जान्‍हवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्‍म रूहीअफ्जा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रूहीअफ्जा में जान्‍हवी कपूर और राजकुमार राव पहली बार स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन हार्दिक मेहता करने जा रहे हैं जबकि फिल्‍म का निर्माण दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं।

रूहीअफ्जा एक हॉरर कॉमेडी फिल्‍म है, जो 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी। जान्‍हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्‍म रूहीअफ्जा का क्‍लैपबोर्ड शेयर करते हुए लिखा, ‘करने आ रहे हैं आपके अटैंशन को कब्‍जा, आज से शुरू होती है रूहीअफ्जा’

गौरतलब है कि रूहीअफ्जा के अलावा जान्‍हवी कपूर गुंजन सक्‍सेना नामक फिल्‍म कर रही हैं। इसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है, जो भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट के जीवन पर आधारित है।   

Janhvi Kapoor, Rajkummar Rao, RoohAfza Movie, Hardik Mehta, Mrigdeep Singh Lamba,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments