मुंबई। भले ही जूनियर बच्चन के पास गिनती की फिल्में हों। मगर, अमिताभ बच्चन के लिए आज भी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है।
अमिताभ बच्चन एक फिल्म खत्म करते हैं तो दूसरी की तैयारी शुरू हो जाती हैं। ‘तीन’ की शूटिंग खत्म हुई तो ‘पिंक’ की शूरू होगी।
ख़बर है कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को महेश भट्ट अपनी एक फिल्म में लेने का मन बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश भट्ट एक बंगाली फ़िल्म ‘बेलाशेष’ का हिंदी में रीमेक बनाने जा रहे हैं। दरअसल, इस फ़िल्म की कहानी उम्रदराज़ जोड़े के बीच इश्क और लगाव की है।
इतना ही नहीं, बंगला फ़िल्म ‘बेलाशेष’ के निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय से मिलकर हिंदी में रीमेक करने के लिए महेश भट्ट ने इसके राईट भी खरीद लिए हैं। अब बात अटकी है तो महेश भट्ट और अमिताभ बच्चन के बीच। इतने लंबे फिल्मी कैरियर के दौरान दोनों महान अनुभवी एक साथ नहीं आए, विशेषकर काम करने के मामले में।
यदि अमिताभ बच्चन इस फिल्म के लिए हां कर देते हैं, तो यह सवाल भी बड़ा दिलचस्प है कि उनकी महबूबा कौन होगी ? जया, हेमा या रेखा ?
चलो आप भी सुझाव दें और महेश भट्ट को भी सोचने का मौका देते हैं।