जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्म बाटला हाउस को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। इतना ही नहीं, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार की डगर पर चलते हुए एक के बाद एक फिल्म कर रहे हैं।
हाल ही में अनीस बाजमी निर्देशित पागलपंती की शूटिंग पूरी करने के बाद जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म मुम्बई सागा की शूटिंग आरंभ कर दी है।
इस बीच ख़बर आ रही है कि जॉन अब्राहम ने हॉलीवुड फिल्म द ट्रांसपोर्टर का हिंदी रीमेक बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। इस बारे में जॉन अब्राहम खुलकर बात करने को तैयार नहीं, लेकिन, इशारों इशारों में जॉन अब्राहम ने इस ख़बर पर मोहर लगा दी है।
जॉन अब्राहम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। लेकिन, अभी इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है।‘