Tuesday, January 14, 2025
HomeGossip/Newsजॉन अब्राहम की बड़ी छलांग, हॉलीवुड फिल्‍म का हिंदी रीमेक बनाने की...

जॉन अब्राहम की बड़ी छलांग, हॉलीवुड फिल्‍म का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में

जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्‍म बाटला हाउस को बॉक्‍स ऑफिस पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। इतना ही नहीं, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार की डगर पर चलते हुए एक के बाद एक फिल्‍म कर रहे हैं।

हाल ही में अनीस बाजमी निर्देशित पागलपंती की शूटिंग पूरी करने के बाद जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्‍म मुम्‍बई सागा की शूटिंग आरंभ कर दी है।

इस बीच ख़बर आ रही है कि जॉन अब्राहम ने हॉलीवुड फिल्‍म द ट्रांसपोर्टर का हिंदी रीमेक बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। इस बारे में जॉन अब्राहम खुलकर बात करने को तैयार नहीं, लेकिन, इशारों इशारों में जॉन अब्राहम ने इस ख़बर पर मोहर लगा दी है।

जॉन अब्राहम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। लेकिन, अभी इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है।‘

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments