Thursday, November 21, 2024
HomeLatest Newsअमेज़न की इस हरकत से आहत हुए ओडिया फिल्‍म प्रेमी और निर्माता

अमेज़न की इस हरकत से आहत हुए ओडिया फिल्‍म प्रेमी और निर्माता

जैसे कि हम जानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते घोषित हुए लॉकडाउन में सिनेमाघरों पर भी ताले लगे हुए हैं। ऐसे में फिल्‍म निर्माता निर्देशक फिल्‍म को रिलीज करने के लिए ओटीटी मंचों से संपर्क कर रहे हैं। हाल ही में ओडिया फिल्‍म ख्‍यानिका – द लॉस्‍ट आाइडिया को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।

पर, 6 जून 2020 को रिलीज हुई फिल्‍म ख्‍यानिका – द लॉस्‍ट आाइडिया को अमेज़न ने अचानक अपने मंच से हटा दिया। इस बात को लेकर निर्माता निर्देशक और ओडिया सिनेमा प्रेमियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ओडिया सिनेमा प्रेमियों की ओर से अमेज़न पर दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन #BringKhyanikaaBack भी चलाई जा रही है।

फिल्‍म निर्माता और अभिनेता स्वस्तिक चौधरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, ‘फिल्‍म Khyanikaa: The Lost Idea को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 6 जून को रिलीज किया गया था। लेकिन, इस फिल्‍म को दो दिन बाद हमको बिना सूचित किए हटा दिया गया।’

अमेज़न पर अन्‍याय का आरोप लगाते हुए स्‍वस्तिक चौधरी ने लिखा, ‘फिल्‍म ख्‍यानिका – द लॉस्‍ट आाइडिया को अमेज़न की ओर से इसलिए हटा दिया गया, क्‍योंकि यह उस मंच पर ओडिया भाषा की इकलौती फिल्‍म थी।’

श्री चौधरी का कहना है कि अमेज़न हेल्‍प के मुताबिक प्राइम वीडियो पर भाषा को लेकर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है और ओडिया भारत की 6 क्‍लासिकल भाषाओं में से एक है।
उधर, The Heritage Odisha ने अमेज़न की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर अमेज़ॅन को पहले पता था कि ओडिया स्ट्रीमिंग भाषा नहीं है, तो अमेज़न ने उस सिनेमा में प्रवेश क्यों किया और 2 दिनों के लिए रिलीज़ किया और फिर उसे नीचे खींच लिया। क्या यह हमारी भाषा ओडिया का अपमान नहीं है? अमेज़न इंडिया को जवाब देना चाहिए।’

गौरतलब है कि स्वस्तिक चौधरी द्वारा निर्मित और अमर्त्य भट्टाचार्य निर्देशित फिल्‍म ख्‍यानिका – द लॉस्‍ट आाइडिया को दर्जन भर से ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय फिल्म महोत्‍सवों में प्रदर्शित किया जा चुका है और इस फिल्‍म को काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया भी मिल चुकी है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments