Friday, November 22, 2024
HomeGossip/Newsसोशल डिस्टेंसिंग के साथ देशभर में सिनेमाघरों को खोलने की मिले अनुमति...

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ देशभर में सिनेमाघरों को खोलने की मिले अनुमति : रवि किशन

अभिनेता रवि किशन ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर देशभर के सिनेमाघरों को सोशल डिस्टेंसिंग और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के साथ खोले जाने की अनुमति देने के लिए आग्रह किया।

Actor Ravi Kishan
Actor Ravi Kishan

रवि किशन ने अपने पत्र में लिखा कि लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही पूरे देश में जितने भी सिनेमाघर हैं – चाहे वह सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स। सभी बंद हैं। इससे सिनेमा उद्योग से जुड़े लोगों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही राज्यों में कई लोगों के रोजगार और उनकी जीविका पर भी संकट आ गया है।

उन्‍होंने आगे लिखा कि सिनेमाघरों के बंद रहने से राज्यों को भी कर राजस्व का बहुत नुकसान हो रहा है। इस स्थिति में मैं आग्रह करता हूं कि सिनेमाघरों को चाहे वह सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स, उन्‍हें धीरे – धीरे सोशल डिस्टेंसिंग और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के साथ खोले जाने की इजाजत दी जाए। इससे ना सिर्फ सिनेमा उद्योग को राहत मिलेगी बल्कि सिनेमाघरों से जुड़े हुए लोगों को रोजगार भी मिलेगा और राज्यों की कर के रूप में आमदनी बढ़ेगी। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाए और सिनेमा उद्योग को राहत दी जाए।

पत्र में रवि किशन ने नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना भी की और लिखा कि कोरोना वायरस के महा संकट से गुजर हमारे देश की जनता की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गौरवशाली नेतृत्व में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से जनता को बड़ी राहत मिली है। परंतु यह भी सत्य है कि कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा है। यद्यपि इनके निराकरण के लिए सरकार सक्रिय रूप से कदम उठा रही है। अब हम धीरे-धीरे अनलॉक डाउन की तरफ बढ़ रहे हैं और एक-एक करके अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को खोला जा रहा है ताकि लोगों की आर्थिक गतिविधियां आरंभ हो। गौरतलब है कि देश के कलाकारों की कोरोना काल में खराब हुई माली हालत को लेकर रवि किशन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments