विक्रम भट्ट के बैनर लोनरेंजर प्रोडक्शन्स की कामुक थ्रिलर वेब सीरीज माया के चौथे सीजन की तैयारी हो चुकी है। कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनने वाली माया 4 की शूटिंग अक्टूबर 2020 में शुरू हो जाएगी।
माया, माया 2 और माया 3 की सफलता के साथ माया 4 की तैयारी जोरों पर चल रही है और कहा जा रहा है कि माया 4 दर्शकों को एक नया अनुभव करवाएगी और वेब सीरीज माया की स्टार कास्ट काफी दिलचस्प होगी। फिल्म निर्माता निर्देशक का वेब शो ट्विस्टड 3 चल रहा है।
माया 3 के लिए सम्मानित हो चुकीं फिल्मकार कृष्णा भट्ट कहती हैं, ‘हमारी कृति माया को दर्शकों की तरफ से बहुत प्यार और सराहना मिल रही है। दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए हमने माया 4 बनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक वेब सीरीज की अपनी अनूठी विशेषता है, इसका प्यार और संबंध बिखराव इसको और बेहतर बनाता है।’
कृष्णा भट्ट आगे कहती हैं, ‘भारतीय फिल्म उद्योग तेजी के साथ विकसित हो रहा है। दर्शक वर्ग भी अपनी सिनेमाई पसंद को लेकर काफी चौकन्ना हुआ है। दर्शक वर्ग खुद से संबंधत कहानियों को देखना पसंद करता है और वेब सीरीज माया कहीं न कहीं उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती है। मैं फिल्मकार के तौर पर हर संभव मंच के लिए ऐसी कहानियां बनाना चाहती हूं, जो काफी शानदार हों।’