ज़ी अमेरिका और जी कनाडा पर शुरू हुआ ‘साईं भक्तों की सच्ची कहानियां’ का प्रसारण

0
2086

ओरिएंट ट्रेडलिंक लिमिटेड (OTL) ने ज़ी ग्रुप के साथ भारत के छोटे पर्दे के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले धारावाहिकों में से एक साईं बाबा पर बने धारावाहिक ‘साईं भक्‍तों की सच्‍ची कहानियां’ के लिए एक साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Sai Bhakton Ki Sachchi Kahaniyan
Sai Bhakton Ki Sachchi Kahaniyan

इस समझौते के तहत आस्‍था आधारित ‘साईं भक्तों की सच्ची कहानियां’ का प्रसारण 30 अगस्त 2020 से शुरू हुआ, जोकि ज़ी अमेरिका में प्रत्येक रविवार को सुबह 8:30 बजे और ज़ी कनाडा में शाम 7:30 बजे दिखाया जाएगा।

‘साईं भक्तों की सच्ची कहानियां’ के कुल 52 एपिसोड्स का प्रसारण होगा। इस धारावाहिक में सुधीर दलवी, विक्रम गोखले,आशिम खेत्रपाल, दिव्या दत्ता जैसे सौ से ज्यादा टीवी इंडस्ट्री के सुपर हिट कलाकारों ने अभिनय किया है। इसका लेखन विकास कपूर ने किया है जबकि इसका संगीत स्वर्गीय रविन्द्र जैन ने तैयार किया था।

इसका निर्माण आशिम खेत्रपाल और निर्देशन अमोल सुर्वे की ओर से किया गया है। विदेशी प्रसारण के साथ ‘साईं भक्‍तों की सच्‍ची कहानियां’ पहला ऐसा टेलीविजन कार्यक्रम बन गया है, जो असल घटनाओं और अनुभवों पर आधारित और विदेशी धरती पर प्रसारित किया गया जा रहा है।

‘साईं भक्तों की सच्ची कहानियां’ ओरिएंट ट्रेडेलिंक लिमिटेड का सुपर हिट प्रोग्राम है, जो भारत में लगभग सभी प्रमुख चैनलों पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम है। ‘साईं भक्तों की सच्ची कहानियां’, साईं भक्तों द्वारा भेजी गई सच्ची कहानियों पर आधारित है।

निर्माता आशिम खेत्रपाल कहते हैं,”जो भी आस्तिक और गैर आस्तिक होते हैं, वे अंत में सभी आस्तिक हो जाते हैं। जब लोगों ने अपने चारों ओर बाबा की कृपा और उपस्थिति महसूस करना शुरू किया, तो उन्होंने कहानियों के रूप में अपना अनुभव भेजना शुरू कर दिया। फिर चयनित कहानियों पर एक कार्यक्रम बनाने का निर्णय लिया गया और फिर ओटीएल ने इस कार्यक्रम के अधिकार खरीदे और उसी की मार्केटिंग शुरू की। कार्यक्रम को अरबों लोगों द्वारा देखा और पसंद किया गया और यह चैनलों की टीआरपी और साईं भक्तों से मिली प्रतिक्रिया से स्पष्ट था।”

ओटीएल अब तक श्री शिरडी साईं बाबा से संबंधित और आधारित कई कार्यक्रमों के विपणन अधिकार हासिल कर चुका है। ज़ी ग्रुप के साथ पहली डील है। 

निर्माता के यू ट्यूब चैनल “आशिम खेत्रपाल के साथ साईं की महिमा” कार्यक्रम भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट हो गया है, OTL आगे इस सामग्री को दुनिया भर में विशेष रूप से बाजार में लाने की योजना बना रहा है।