मुंबई। कलर्स चैनल के चर्चित धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में काम कर रहे अभिनेता नमिश तनेजा ने उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिनके अनुसार, वह किसी लड़की को डेट कर रहे हैं।
उनका कहना है कि वह जब किसी को डेट करेंगे तो उसके बारे में अपने प्रशंसकों को जरूर बताएंगे।
नमिश ने एक बयान में कहा, “क्योंकि मैं सिंगल हूं और किसी के साथ घूम-फिर रहा हूं, तो इसका मतलब यह कतई नहीं हुआ कि मैं उसे डेट कर रहा हूं। क्या एक लड़का और लड़की सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं हो सकते?”
उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से ‘स्वारागिनी’ को समर्पित हूं और अपने काम को ही डेट कर रहा हूं। मैं अगर किसी को डेट करूंगा, तो उसके नाम की घोषणा जरूर करूंगा। तब तक शांत रहिए।” (आईएएनएस)













