मुम्बई। दोस्तो ख़बर तो बहुत समय से बाजार में घूम रही है। मगर, अब इस बात की पुष्टि होती नजर आ रही है। हालांकि, शाहिद कपूर या मीरा राजपूत ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, मीरा राजपूत अपने इंस्टाग्राम खाते पर एक तस्वीर सांझा की है। जो लैकमे फेशन वीक की है। इस तस्वीर में मीरा राजपूत ने अनारकली नुमा ड्रेस पहनी हुई है। और उनके दोनों हाथ पेट पर हैं।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की कुछ महीने पहले की तस्वीरें इस तस्वीर से काफी अलग हैं, जो अपने आप में बहुत कुछ कहती हैं। मीरा राजपूत ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, Elegance Redefined!।
कुछ भी हो, शाहिद कपूर की मीरा राजपूत नए ड्रेस और अपने पहले से भारी हुए शरीर के साथ जंच रही हैं।
उम्मीद है कि रंगून अभिनेता जल्द इस मामले में आधिकारिक तौर पर पुष्टि करेंगे। हालांकि, मीरा राजपूत की फोटो के नीचे एक यूजर ने उनको मां बनने की बधाई दे डाली है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जुलाई में शाहिद कपूर ने तमाम हीरोइनों से रोमांस करने के बाद मीरा राजपूत से शादी कर ली थी।