मुम्बई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी सनी लियोनी ‘रईस’ अभिनेता शाह रुख खान के साथ डांस कर भावुक हो गईं।
जी हां! ‘वन नाइट स्टैंड’ अभिनेत्री सनी लियोनी शाह रुख खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला ओ लैला’ के नए संस्करण पर ठुमके लगाती नजर आएंगी।
हाल ही में इस गाने की शूटिंग पूरी हुई है, जिसके लिए सनी काफी उत्साहित थीं ।
सनी ने कहा, “शाहरुख बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह बेहद पेशेवर हैं। मुझे उनके साथ काम करने में शर्म आ रही थी। मैं नहीं समझ पा रही थी कि जब कोई ऐसा व्यक्ति सामने आ जाता है तो क्या बोलना चाहिए। जब वह मेरे सामने थे तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या कहूं।”
उन्होंने कहा, “मैं सबसे ज्यादा खुश थी। मैं और शाहरुख साथ में स्क्रीन पर थे। यह पहला मौका था, जब मैंने ऐसा देखा था। पहला सीन मेरे लिए बहुत ज्यादा भावुक था। मेरे लिए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो रहा था। मैं लगातार कह रही थी कि ओह गॉड…मेरा पहला शॉट उनके साथ..थैंक्यू।”
गौरतलब है कि ‘रईस’ गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, इसमें शाहरुख के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नजर आएंगी। राहुल ढोलकिया निर्देशित यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी ।