मुंबई | अभिनेत्री अमिषा पटेल ने कहा है कि सनी देओल संग उनकी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है और वह एक सप्ताह में जल्द ही नया शेड्यूल पूरा करने की योजना बना रहे हैं।
अमिषा ने मुंबई के सबसे बड़े बबलू के जोरांग पेट शो में कहा, “फिल्म ‘गदर’ के बाद सनी देओल और मैं ‘भैयाजी सुपरहिट’ में काम कर रहे हैं। हमने पहले ही 50 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे सप्ताह में हम अगला शेड्यूल शुरू करने जा रहे हैं। लोग ‘गदर’ की जोड़ी का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए वे बहुत जल्द हमें दोबारा देखेंगे।”
उन्होंने, “यह ‘गदर 2’ नहीं है, बल्कि पूरी तरह अलग फिल्म है। यह कॉमेडी फिल्म है और इसकी 14 साल पुरानी जोड़ी वापस आने के अलावा, ‘गदर’ से कोई संबंध नहीं है।”
अमिषा ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सनी देओल के साथ उन्होंने ‘गदर : एक प्रेम कथा’ में काम किया था। उनकी दोनों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं।
‘भैयाजी सुपरहिट’ की घोषणा 2012 में हुई, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो गई। रपट के मुताबिक, नए निर्माता का चयन करने के बाद शूटिंग सुचारु रूप से चल रही है। आईएएनएस