मुंबई। बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के एक ट्वीट ने करोड़ों युवाओं दिलों को पल भर में झटका दे दिया। जी हां, आज सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दीपिका को उनकी सगाई की बधाई देते हुए ट्वीट किया।
हेमा ने लिखा, दीपिका, तुम्हारी सगाई की तुम्हें बधाई। भगवान से तुम दोनों के अच्छे भविष्य और खुशियों के लिए दुआ करती हूं।
अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद दीपिका पादुकोण के फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। कुछ के तो दिल ही बैठ गए। मगर, कुछ समय बाद मामला बढ़ता देख हेमा मालिनी ने स्वयं आगे बढ़कर एक और ट्वीट किया। और कहा, बधाई वाला ट्वीट दीपिका पादुकोण के लिए नहीं बल्कि अपनी एक फॉलोअर दीपिका के लिए किया था।
Deepika, All good wishes on ur engagement! Pray God both of u have a bright future, happiness & joy in ur life together
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 28, 2016
हैरानी तो तब हुई, जब हेमा मालिनी को फ्लो करने वाली दो दीपिकाओं ने बधाई स्वीकार कर ली। हालांकि, हमारी खोजबीन के बाद पता चला कि हेमा मालिनी ने बैंगलुरू में रहने वाली अपनी प्रशंसक दीपिका को बधाई दी है, जो कि एक आईटी संस्थान में कार्यरत है।
No no! This is Deepika who is following me on Twitter! Not Ms Padukone!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 28, 2016
अच्छा होता अगर हेमा मालिनी अपने प्रशंसक को टैग भी करती। इतना हंगामा तो न होता।