शौंकी सरदार की शूटिंग के दौरान घायल हुए गुरु रंधावा

0
8742

गायक और अभिनेता गुरु रंधावा अपनी आगामी पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। रंधावा ने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत की जानकारी साझा की।

गुरु रंधावा ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं। अभिनेता गुरु रंधावा के सिर पर चोट आई है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला अब भी बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मेहनत करता रहूंगा। 🙏”

Punjabi Singer Guru Randhawa In hospital
Image Source : Instagram – Punjabi Singer Guru Randhawa In hospital

‘बोस म्यूज़िकल रिकॉर्ड्स’ और ‘751 फिल्म्स’ के बैनर तले पेश की जा रही इस फिल्म का लेखन और निर्देशन धीरज केदारनाथ रतन कर रहे हैं, जो इससे पहले कई सुपरहिट और चर्चित फिल्मों का भी लेखन और निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी।

एक्शन-ड्रामा आधारित इस फिल्म में बब्बू मान, गुरु रंधावा और गुग्गू गिल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस बड़े प्रोजेक्ट का खास आकर्षण होंगी बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर आहलूवालिया, जो ‘छोटी सरदारनी’ के अलावा ‘बिग बॉस सीज़न 16’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।