रानी मुखर्जी साउथ इंडस्ट्री में करेंगी डेब्यू, जानें किस Mega Star के साथ!

0
5223

गुलाम गर्ल रानी मुखर्जी जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा कदम रखने जा रही हैं। बॉलीवुड में अपनी सशक्त अदाकारी से पहचान बना चुकी रानी अब साउथ इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। खबरें हैं कि वह साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Rani Mukerji
Imaage : PR/Rani Mukerji

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी निर्देशक श्रीकांत ओडेला की आगामी फिल्म में नज़र आएंगी, जिसमें चिरंजीवी का नाम पहले से ही तय हो चुका है। यह एक क्राइम-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें रानी की भूमिका काफी दमदार बताई जा रही है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन इंडस्ट्री में इसकी चर्चा ज़ोरों पर है।

रानी मुखर्जी को हमेशा से ही चैलेंजिंग रोल्स चुनने के लिए जाना जाता है। उनकी पिछली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए पूरी व्यवस्था से लड़ जाती है। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था। अब अगर रानी इस साउथ फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह उनके करियर का एक नया अध्याय साबित होगा।

रानी का यह कदम न सिर्फ उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बल्कि यह बॉलीवुड और टॉलीवुड के बीच बढ़ते सहयोग का एक और उदाहरण भी होगा। चिरंजीवी जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर कितनी धमाल मचाएगी, इसका इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।