विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘12th फेल’ में दमदार परफॉर्मेंस की हुई सराहना

0
6618

मुंबई, 3 अगस्त 2025

विक्रांत मैसी ने एक और मील का पत्थर छू लिया है। फिल्म ‘12th फेल’ में अपने गहराई से भरे और प्रेरणादायक अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का सम्मान प्राप्त हुआ है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ विक्रांत ने एक बार फिर साबित किया है कि वह इस पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली और भरोसेमंद कलाकारों में शामिल हैं।

Vikrant Massey Win Best Actor
Vikrant Massey Win Best Actor

‘12th फेल’, जिसे विद्यु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है, एक सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई है — एक ऐसे युवक की कहानी जो गरीबी, असुरक्षा और कठिनाइयों को पार कर भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पार करता है।

विक्रांत की परफॉर्मेंस को न केवल दर्शकों का बल्कि आलोचकों का भी भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने इस किरदार को बेहद ईमानदारी, सादगी और गहरी संवेदनशीलता के साथ निभाया, जिससे मनोज का संघर्ष और साहस दोनों ही विश्वसनीय और प्रेरक रूप में उभर कर सामने आए।

इस पुरस्कार के साथ विक्रांत का फिल्मी सफर एक नए मुकाम पर पहुंचा है। टीवी से लेकर फिल्मों तक, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और हर किरदार में सच्चाई लाने की क्षमता के बल पर दर्शकों और इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है।

आगामी समय में विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं, जो उनके लिए एक और चुनौतीपूर्ण और बहुप्रतीक्षित भूमिका होगी।

एक के बाद एक यादगार किरदार निभाने वाले विक्रांत अब भारतीय सिनेमा के सबसे विश्वसनीय और सम्मानित अभिनेताओं में गिने जाते हैं — और ‘12th फेल’ के लिए मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार उनकी उस यात्रा की शानदार मान्यता है।