मुंबई। ईद के मौके रिलीज होने जा रही फिल्म सुलतान से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपना पहलवानी भरा अंदाज दर्शकों के साथ साझा किया।
तस्वीर में 27 वर्षीय अभिनेत्री ‘अखाड़े’ में एक प्रतियोगी के साथ कुश्ती करते दिखाई दे रही हैं। अनुष्का पहली बार आगामी फिल्म ‘सुलतान’ में सुपरस्टार सलमान खान के साथ मंच साझा करने जा रही हैं।
अनुष्का ने शुक्रवार साझा किया, “यहां ‘सुलतान’ से आर्फा पेश है।” फिलहाल, फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मोरना में हो रही है।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी हुई। इसमें राजधानी स्थित 360 साल पुरानी जामा मस्जिद को भी दिखाया गया है।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘सुलतान’ में रणदीप हुड्डा भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।
-आईएएनएस