मुंबई। आगामी फिल्म ‘तड़का’ की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का मानना है कि नए चरित्र को ओढ़ना किसी अभिनेता की सर्वोच्च अवस्था होती है।
तापसी ने ट्विटर पर लिखा, “किसी नए चरित्र को ओढ़ने के लिए लुक और स्टाइल को छोड़ना किसी अभिनेता की सर्वोच्च अवस्था है। ‘पिंक’ को अलविदा और ‘तड़का’ को हेल्लो।”
प्रकाश राज द्वारा निर्देशित ‘तड़का’ में श्रेया सरन, नाना पाटेकर और अली फजल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘सॉल्ट एन पेप्पर’ का रीमेक है, जिसमें प्रकाश राज मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।
उन्होंने फिल्म के तमिल, तेलुगू और कन्नड़ संस्करण का निर्देशन भी किया और इसके निर्माता भी वही थे।
हाल में, तापसी पन्नु ने साकिब सलीम के साथ एक रोमांटिक गीत का वीडियो शूट किया। इस गीत को शान ने गाया है। गोआ में तीन दिन तक चली शूटिंग के दौरान तापसी पन्नु को काफी मुश्क्कत करनी पड़ी।
-आईएएनएस