मुंबई। रॉकस्टार अभिनेत्री नरगिस फाखरी को अब आलोचनाओं से उतना फर्क नहीं पड़ता, जितना शुरूआत के समय में पड़ता था।
नरगिस फाखरी ने बताया, “अब लोग जो भी कहते हैं, उसका मुझ वैसा असर नहीं होता, क्योंकि फिल्म ‘रॉकस्टार’ से फिल्मी कैरियर शुरू करना काफी नाटकीय था। अब मुझे फिल्मों की बेहतर समझ हो गई है। इसलिए अब मैं परवाह नहीं करती। लेकिन मुझे उस फिल्म पर बेहद गर्व है।”
हालांकि, नरगिस ने यह स्वीकार किया कि उनकी पहली फिल्म की नकारात्मक समीक्षाओं ने उन्हें काफी ‘चोट पहुंचाया’ था।
उन्होंने बताया, “‘रॉकस्टार’ के बाद यह काफी मुश्किल था, क्योंकि सभी समीक्षाएं काफी नकारात्मक थीं और यह मानसिक रूप से चोट पहुंचाने वाला था। मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। मैंने कभी इसके लिए किसी से कहा भी नहीं। यह बेहद डरावना और काफी नाटकीय था।”
‘रॉकस्टार’ मं अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे।
नरगिस अब अपनी नई फिल्म ‘अजहर’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी की भूमिका में नजर आएंगी।
वह संगीता से तुलना को लेकर कैसा महसूस कर रही हैं? इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इसमें मुझ पर कोई दवाब नहीं था। मैं अपना सबसे बेहतर काम किया। हां मुझे पता है यहां तुलनाएं होंगी। मैं बस यह चाहती हूं कि लोग विश्वास करें कि मैं वह (संगीता) हूं।”
टोनी डिसूजा की फिल्म अजहर का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स ने मिल कर किया है। इसमें इमरान हाशमी, प्राची देसाई, लारा दत्ता और हूमा कुरैशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
-आईएएनएस