अक्षय कुमार ने लॉन्‍च की ‘ईपी’ की ऑडियो

0
196

GV prakash akshay
मुम्‍बई। संगीत निर्देशक से एक्‍टर बन चुके जीवी प्रकाश आजकल सातवें आसमान पर हैं। एक तो 13 मई को उनकी फिल्‍म ‘पैंसिल’ रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी Enakku Innoru Per Irukku ‘ईपी’ का ऑडियो रिलीज हो गया।

जीवी प्रकाश की ईपी का ऑडियो बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रिलीज किया। इसको Lyca प्रोडक्‍शन हाउस ने तैयार किया है, जो रजनीकांत की रोबोट 2 का निर्माण कर रहा है, जिसमें अक्षय कुमार अभिनय कर रहे हैं।

इस लिए ईपी की ऑडियो को अक्षय कुमार द्वारा रिलीज किया जाना अधिक हैरानीजनक नहीं लगता है। इस फिल्‍म में जीवी प्रकाश कॉमिक रोल में नजर आएंगे और फिल्‍म में एक्‍शन दृश्‍य भी हैं।