Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsबॉबी देओल एक्‍शन अवतार में आएंगे नजर

बॉबी देओल एक्‍शन अवतार में आएंगे नजर

मुम्‍बई। एक समय था, जब बॉबी देओल की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर तबाड़ तोड़ कमाई कर रही थी। अचानक, बॉबी देओल का क्रेज कम हुआ।

देओल परिवार ने बॉबी देओल के स्‍टारडम को चमकू से पुन: जीवित करने का प्रयास किया। मगर, असफल हुआ।

इसके बाद बॉबी देओल ने तीन चार फिल्‍में की, जिसमें एक द पॉवर ऑफ वन एक्‍शन फिल्‍म भी शुमार है। मगर, नहीं चली।

bobby deol
अब ख़बर है कि देओल परिवार एक बार फिर से बॉबी देओल के स्‍टारडम को जिन्‍दा करने का प्रयास कर रहा है।

घायल वन्‍स अगेन की सफलता के बाद देओल परिवार सक्रिय हो चुका है। आज देओल परिवार के पास अच्‍छी फिल्‍में हैं।

ख़बर है कि बॉबी देओल अपनी अगली फिल्‍म चंगेज के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। इस फिल्‍म में एक्‍शन दृश्‍यों पर अधिक ध्‍यान दिया जा रहा है।

टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेताओं ने एक्‍शन की परिभाषा बदल दी है। इसलिए अब बॉबी देओल को एक्‍शन में अधिक दक्षता लाने की जरूरत पड़ रही है। बॉबी देओल इसके लिए स्‍पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो काफी कठिन बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार बॉबी देओल की अगली फिल्‍म में Sylvester Stallone की Rambo और Arnold Schwarzenegger की The Terminator स्‍तरीय एक्‍शन देखने को मिल सकता है।

इस फिल्‍म का निर्देशन विवेक सिंह चौहान कर रहे हैं जबकि बॉबी देओल की कोस्‍टार मोनिका डोगरा होंगी।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments