मुम्बई। Viacom18 ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म VOOT पर संस्कारी किरदारों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता आलोक नाथ को Sinskari बाबा बना दिया।
इस शो की पहली कड़ी में रियालिटी टीवी शो Roadies फेम रघु राम और राजीव लक्ष्मण को बुलाया गया था।
शो की पहली कड़ी में आलोक नाथ ने दोनों भाईयों से उनकी सेक्स लाइफ संबंधी सवाल पूछे। इतना ही नहीं, सेक्स पॉजिशन तक भी पूछ डाली। दरअसल इंटरनेट की आजादी का पूरा दोहन करते हुए इस धारावाहिक को तैयार किया गया है।
इस शो में आलोक नाथ एक ऐसे बाबा की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो एक व्यवसायिक करार के चलते एक टीवी चैनल के झांसे में फंस जाता है और उसको मजबूरन ऐसा शो करना पड़ता है, जो उसके आत्म के खिलाफ है।
व्यंग से हास्य पैदा करने की कोशिश की जाती है, मगर, बात बनती नजर नहीं आती। आप जल्द ही बोर भी हो सकते हैं।