नई दिल्ली। पिछले दिनों कई घंटों तक काम करने के कारण श्रद्धा कपूर की त्वचा का रंग फीका पड़ गया और अब श्रद्धा कपूर अपनी त्वचा की खूबसूरती को वापस लाने के लिए प्रयत्नरत हैं। इसके लिए श्रद्धा कपूर ने अपने आहार में कुछ परिवर्तन किए।
श्रद्धा ने आईएएनएस को बताया, “एक अभिनेत्री होने के नाते मुझे कई घंटों तक काम करना पड़ता है, जिसके कारण मेरी त्वचा रूखी हो गई। मैंने देखा कि इसका रंग भी काफी फीका पड़ गया औक इसलिए मैंने अपने दैनिक आहार में स्ट्रॉबेरी और आड़ू को शामिल किया।”
अभिनेत्री ने कहा, “इस आहार को लेने से मेरे त्वचा को नमी मिलेगी और यह गर्मियों में त्वचा की सुरक्षा के लिए काफी फायदेमंद है।”
सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद ‘लेक्मे’ की ब्रैंड एम्बेसेडर श्रद्धा ने उनकी तरोताजा त्वचा का राज स्ट्रॉबेरी और आड़ू से होने वाले लाभ में छुपा है। श्रद्धा कपूर को पिछली बार टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’ में देखा गया था और ओके जानू में आदित्य रॉप कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म ओके जानू 13 जनवरी 2016 को रिलीज होगी।
-आईएएनएस