मुंबई। छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में नजर आ चुकीं दिशा परमार ने कहा कि ‘इश्कबाज’ के निर्माताओं के साथ एक अतिथि भूमिका को लेकर उनकी बातचीत चल रही है।
यह धारावाहिक तीन भाइयों की कहानी पर आधारित है, जो परिवार की वजह से अलग हैं, लेकिन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो दिशा ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ के सह-कलाकार नकुल मेहता के साथ नजर आएंगी।
नकुल तीन मुख्य पात्रों में से एक हैं और वह शिवाय ओबेरॉय की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
यह धारावाहिक टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर ‘तमन्ना’ के स्थान पर रात 10 बजे प्रसारित होगा। शो की शूटिंग 26 जून खत्म होगी।
सूत्र ने कहा, “दिशा की भूमिका का ब्योरा स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह निश्चित है कि वह छोटी लेकिन निर्णायक भूमिका में नजर आएंगी।”
-आईएएनएस