मुम्बई। भले आज सलमान ख़ान के सितारे सातवें आसमान पर हों। मगर, अभिनय के मामले में सलमान ख़ान आमिर ख़ान के बराबर नहीं टिकते।
आमिर ख़ान ने अपनी अगली फिल्म दंगल की शूटिंग का एक फोटो साझा किया, जो अविनाश गोवरिकर ने खींचा।
आमिर ख़ान ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले ही फिल्म दंगल के लिए महावीर की जवानी वाले दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।
आमिर ख़ान दंगल में महावीर फोगट के लुक में जंच रहे हैं। दंगल का महावीर सुलतान पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है। ऐसे ही तो आमिर ख़ान को Perfectionist नहीं कहते।