फिल्म एयरलिफ्ट की सफलता के साथ सौ करोड़ के क्लब में चौथी बार एंट्री मारने वाले अक्षय कुमार जल्द ही रजनी कांत के साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगे।
यह फिल्म 2010 में आई साइंस-फिक्शन फिल्म रोबोट का सीक्वल होगी। अक्षय कुमार अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं। अक्षय कुमार नकारात्मक रोल में नजर आएंगे। अक्षय कुमार इस तरह के रोलों को करने के लिए उत्सुक रहते हैं।
अक्षय कुमार का मानना है कि मार धाड़ करना तो उनके जीवन का हिस्सा है। मगर, रजनीकांत जैसे सुपर हीरो के साथ फाइट करना, उनके लिए गौरव की बात होगी।
इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं एवं इसमें एमी जैक्सन भी काम करती नजर आएंगी। अब देखते हैं कि अक्षय कुमार खलनायक के रूप में कैसे नजर आते हैं।
#superhero #Rajinikanth #AkshayKumar #robot #bollywoodmovie #southcinema