‘फितूर’ में तब्बू की जगह होती रेखा, यदि….!

0
341

निर्देशक अभिषेक कपूर अपनी चौथी निर्देशित फिल्म फितूर लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में तब्बू बेगम का रोल अदा कर रही है, जो रोल रेखा के पास था। मगर, अचानक रेखा फिल्म से बाहर होगी एवं तब्बू अंदर आ गर्इ।

दरअसल, हुआ यूं कि राॅक आॅन एवं काय पो छे की सफलता के बाद फितूर फिल्म को लेकर अभिषेक कपूर काफी गंभीर थे। इस फिल्म के किसी भी किरदार के साथ वो समझौता करने वाले मूड में नहीं थे। जो रोल फिल्म में तब्बू अदा करने जा रही है। वो पहले रेखा के हिस्से आया था।

मगर रेखा एवं अभिषेक कपूर के बीच काम को लेकर मतभेद होने शुरू हो गए। अभिषेक कपूर रेखा के साथ काफी शूटिंग पूरी कर चुके थे। किंतु, बाद में उनको लगा कि यह किरदार उनके अनुकूल नहीं है। रेखा के साथ अधिक मतभेद बढ़ाने की बजाय उनकी जगह तब्बू को लेना बेहतर समझा।

अभिषेक कपूर के अनुसार, तब्बू निर्देशक के अनुसार अभिनय करती हैं। निर्देशक की उम्मीद पर खरी उतरती हैं एवं मैं नहीं चाहता था कि कोर्इ अभिनेता मेरे किरदार को अपने तरीके से करे।