आर्यन मुखर्जी के हाथों में होगी वॉर 2 की कमान

0
5420

ब्रह्मास्‍त्र निर्देशक आर्यन मुखर्जी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ऋतिक रोशन अभ‍िनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ के दूसरे संस्‍करण War 2 का निर्देशन करेंगे।

Hrithik-Roshan

मिली जानकारी के अनुसार इनदिनों आद‍ित्‍य चोपड़ा यशराज बैनर्स की जासूसी आधारित बड़े बजट की फिल्‍मों के ल‍िए सोच समझकर निर्देशक का चयन कर रहे हैं।

जानकारों का मानना है क‍ि आदित्‍य चोपड़ा को लगता है क‍ि अयान की युवा ऊर्जा और अद्वितीय दृष्टिकोण स्पाई यूनिवर्स में नयापन लाएगा, और आदित्य चोपड़ा फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए उस पर पूरा भरोसा कर रहे हैं।

आज सुबह अयान की सोशल मीडिया पोस्ट ने एक बहुत ही खास फिल्म में उनके शामिल होने का संकेत दिया, जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘वॉर 2’ का निर्देशन करेंगे।

अयान मुखर्जी इससे पहले वेक अप सिड (2009), ये जवानी है दीवानी (2013) और ब्रह्मास्त्र (2022) जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।