मुन्‍ना भाई सीरीज पर जल्‍द शुरू हो सकता है काम !

0
361

संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए अच्छी ख़बर है कि संजय दत्त जल्द ही अपने करियर की नर्इ पारी शुरू करने जा रहे हैं। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त फिल्मों में अभिनय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हाथ अजमाएंगे।

Sanjay Dutt
Sanjay Dutt in Saheb, Biwi Aur Gangster 3

सूत्रों के अनुसार संजय दत्त इस महीने येरवडा की केंद्रीय जेल से रिहा हो जाएंगे। उन्होंने आगे की पूरी योजना बना ली है। सबसे पहले राजकुमार हीरानी के साथ “मुन्नाभाई सीरीज’ की अगली फिल्म पूरी करेंगे, जो लंबे समय से ठंडे बस्‍ते में पड़ी हुई है।

इसके अलावा संजय दत्त एक और फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। सूत्रों के अनुसार उनकी यह फिल्‍म एक कैदी के जीवन पर आधारित होगी, जो कैदी उनके साथ बैरिक में था।

सूत्र बताते हैं कि संजय दत्‍त अपने कैदी मित्र की कहानी से बेहद प्रभावित हुए एवं उन्‍होंने इस पर फिल्‍म बनाने की सोची।

#sanjaydutt #munnabhai #rajkumarhirani #Cinenews #bollywoodnews