मुंबई। ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म ‘कैबरे’ की रिलीज में हो रही देरी के पीछे के कारण के बारे में फिल्मकार पूजा भट्ट ने कहा कि इस फिल्म के किसी कॉपीराइट मुद्दे को सुलझाना जरूरी है, जिसके बाद ही यह रिलीज हो पाएगी। इस फिल्म की रिलीज तारीख को दो बार टाला जा चुका है।
ऋचा को भी पता नहीं कब रिलीज होगी कैबरे
पूजा ने ट्विटर पर कहा, “इस फिल्म की रिलीज पर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। सच यह है कि कॉपीराइट मुद्दे के कारण ‘कैबरे’ फंसी हुई है और इसे हम सुलझा रहे हैं।”
फिल्मकार ने कहा, “मेरी सभी फिल्में सफल रूप से रिलीज हुई हैं। जब तक ‘कैबरे’ को सभी की स्वीकृति नहीं मिल जाती, हम इसे रिलीज नहीं करेंगे।”
यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो डांस जगत में नाम कमाने की इच्छा लिए झारखंड के एक छोटे से गांव से अपने जीवन के सफर को शुरू करती है। इस फिल्म में डांस के अलावा प्यार और रोमांस का भी तड़का है।
कौस्तव नारायण नियोगी निर्देशित तथा पूजा भट्ट और भूषण कुमार द्वारा सह-निर्मित फिल्म पहले इस साल मई में रिलीज होनी थी, लेकिन इसकी तारीख को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया। लेकिन, अब भी फिल्म को रिलीज का इंतजार है।
-आईएएनएस