मुंबई| अभिनेता-निर्माता उदय चोपड़ा के साथ संबंधों की अफवाह को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने कहा कि उन्हें अपने जीवन में किसी व्यक्ति को पाने की लालसा नहीं है।
अभिनेत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “जब कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो हमारी तरह ही उसका दिमाग भी दौड़ता है कि वह प्यार में है।”
अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे आदमी नहीं, कुत्ता चाहिए।”
नगरिस बड़े पर्दे पर अभिनेता रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बैंजो’ में नजर आएंगी।
–आईएएनएस