मुंबई| अभिनेत्री राधिका आप्टे ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘भावेश जोशी’ में हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया।
राधिका ने कहा, “मुझसे ‘भावेश जोशी’ के लिए संपर्क नहीं किया गया। पता नहीं कहां से इस तरह की अफवाहें आ रही हैं।”
राधिका वर्तमान में फिल्म ‘कबाली’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वह मेगास्टार रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
निर्देशक के रूप में ‘भावेश जोशी’ मोटवानी की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
-आईएएनएस