आईसीडब्ल्यू के रैंप पर उतरेंगी यामी गौतम

0
243

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम बुधवार से शुरू होने वाले एफडीसीआई इंडिया कॉटयूर फैशन वीक (आईसीडब्ल्यू)2016 में डिजाइनर जोड़ी रिम्पल और हरप्रीत नरूला के लिए वॉक करने को तैयार हैं।

yami gautam

इस पांच दिवसीय फैशन कार्यक्रम का आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा और यह डिजाइनर जोड़ी तीसरे दिन प्रस्तुति देगी।

यामी गौतम जल्द ही सुपरस्टार ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘कबाली’ में दिखाई देंगी। यह डिजाइनर जोड़ी निम्रत कौर, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और करीना कपूर खान जैसे नामों की पसंदीदा है।

आईसीडब्ल्यू में डिजाइनर जोड़ी रिम्पल और हरप्रीत नरूला ‘हैरथ’ नामक अपने परिधान संग्रह को पेश करेगी। यह संग्रह लेखक खलील जिब्रान से प्रेरित है।

-ईएएनएस