मुंबई। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए अभिनेता अभय देओल योग गुरु बन गए। वहीं अली फजल ने संगीत रचना और गायन का प्रदर्शन किया।
फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के प्रचार के दौरान अभय ने अपने योग के पीछे छिपे प्रेम का खुलासा किया और महिला दर्शकों से अपने-अपने पतियों को योग आसन सिखाने का अनुरोध किया।
बयान के मुताबिक, अभय ने बिना कुछ सोचे एक शख्स को मंच पर बुलाया और उसके साथ योगा किया। उन्हें देखकर कपिल भी इसमें शामिल हुआ और अभय द्वारा बताए जाने वाले आसन करने की कोशिश की।
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अली के अलावा, डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और मोमल शेख जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।
वहीं अली ने अचानक से गीत बनाया और प्रस्तुति दी। सेट से एक सूत्र ने खुलासा किया कि अली ने दूसरा गाना गाने पर विचार किया था लेकिन अचानक उन्होंने अपना मूल गीत गाया।
उन्होंने बताया, “शुरुआत में सबने सोचा कि मैं अपनी आगामी फिल्म से गीत गाऊंगा, लेकिन उन्होंने शुरूमें ही स्पष्ट कर दिया कि यह सहज रचना है। पूरी टीम उनकी रचना और मधुर आवाज की कायल हो गई।”
-आईएएनएस













