शर्मिला, शेखर को लंदन में आइकॉन अवॉर्ड

0
303

लंदन। हिन्दी सिने जगत की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और निर्देशक शेखर कपूर को बागरी फाउंडेशन लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल में आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

shekhar kapur

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ ने शर्मिला टैगोर के हवाले से कहा, “महोत्सव विशेष रूप से महिलाओं और महिला निर्देशकों की सात फिल्मों पर केंद्रित है।”

उन्होंने कहा, “मैं आइकॉन अवार्ड प्राप्त करके बहुत खुश हूं।”

sharmila tagore

उल्लेखनीय है कि 14 से 24 जुलाई तक चलने वाले सातवें बागरी फाउंडेशन लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल में लंदन और बर्मिघम में अलग-अलग स्थानों पर 15 भाषाओं की फिल्में दिखाई जा रही हैं।

बागरी फाउंडेशन लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल के निर्देशक कैरी साहनी ने कहा, “हमारे अवॉर्ड का उद्देश्य दक्षिण एशिया के फिल्मकारों तथा कलाकारों की उपलब्धियों को उजागर करना है।”

-आईएएनएस