Home Regional Cinemas ‘निर्मला कॉनवेंट’ के लिए गायक बने नागार्जुन

‘निर्मला कॉनवेंट’ के लिए गायक बने नागार्जुन

0
‘निर्मला कॉनवेंट’ के लिए गायक बने नागार्जुन

चेन्नई। अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म ‘निर्मला कॉनवेंट’ के लिए ‘कोथा कोथा भाषा’ गीत गाया है। अभिनेता को आशा है कि उनके प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों को उनका पहली बार गाया यह गीत पसंद आएगा।

फिल्म में इस गीत के दो संस्करण हैं। एक संस्करण को संगीतकार ए.आर. रहमान के बेटे ए.आर.अमीन ने गाया है और दूसरा नागार्जुन की आवाज में है।

Nagarjun

नागार्जुन ने अपने एक बयान में कहा, “मुझे अमीन का गाया यह गीत काफी पसंद आया और उस वक्त मैंने फैसला किया कि मुझे भी इस गीत को गाना चाहिए। जिस तरह से यह बना है मुझे काफी पसंद आया। मुझे आशा है कि संगीत प्रेमियों और प्रशंसकों को मेरा गाया यह गीत काफी पसंद आएगा।”

जी. नागा कोटेश्वरा राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘निर्मला कॉनवेंट’ में रोशन और श्रेया शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर को शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के साथ ही रिलीज किया गया।

नागार्जुन अपने गाए इस गीत को शनिवार शाम छह बजे ट्विटर पर जारी करेंगे और इसका वीडियो रविवार को जारी किया जाएगा।

-आईएएनएस