मुंबई। वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में दिखाई दे रहीं अभिनेत्री सोनिया कौर ने बताया कि उन्हें धारावाहिक में अपना किरदार बेहद पसंद है। ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ से सुर्खियों में आईं सोनिया को ‘मीठी छुरी नं 1’, ‘अनामिका’ और ‘हम हैं ना’ जैसे धारावाहिकों में देखा जा चुका है।
‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अपनी भूमिका के बारे में सोनिया ने कहा, “शो में रेखा सबसे छोटी बहू है। मेरा किरदार अभिनेत्री रेखा और राखी गुलजार से मिलता-जुलता है। इसमें कई बार मैं रेखा की तरह स्टाइलिश और चुलबुली दिखाई दूंगी और कई बार राखी की तरह भावुक और साधारण।”
सोनिया ने साझा किया कि उनका किरदार सभी भावनाओं का मिश्रण है। उन्होंने कहा, “यह शरारत, हास्य, फैशनपरस्ती और पागलपन का मिश्रण है, इसलिए एक शो में मुझे सभी किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। मुझे रेखा से लेकर राखी तक का किरदार निभाना पसंद है।”
सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में प्रियांशु जोरा और नमिता दुबे प्रमुख भूमिका में हैं।
-आईएएनएस