मुंबई। अपनी पहली फिल्म ‘कलुआ’ की तैयारी में जुटे फिल्मकार श्याम जोशी ने कहा कि यह फिल्म सबसे बड़े लव आइकन भगवान कृष्ण से प्रेरित है।
जोशी ने आईएएनएस से कहा, “फिल्म ‘कलुआ’ सबसे बड़े लव आइकन भगवान कृष्ण से प्रेरित है। मेरी कहानी सामंती युग पर आधारित है। यहां तक कि आज भी भारत में कई जगह पर यह चल रहा है, जहां अब भी ठाकुर राज है और कानून-व्यवस्था अंतिम व्यक्ति को सुलभ नहीं है।”
उन्होंने बताया कि ‘कलुआ’ एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जहां दो लोग विरोधी पृष्ठभूमि से हैं।
उन्होंने कहा, “इस फिल्म में दोनों किरदारों की यात्रा रोलर कोस्टर की सवारी की तरह है। मेरा मानना है कि यह फिल्म निर्माण में पूर्ण प्रमाण शैली है, क्योंकि प्रेम-कहानियां हमेशा तनाव, बाधाओं, और विज्ञापनों से भरी होती हैं। यह वास्तविक, जातीय भारतीय कहानी है।”
‘कलुआ’ वर्चुअल फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत आरिफ खान द्वारा निर्मित होगी और 28 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। रोमांटिक फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी।
-आईएएनएस