मुंबई। मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी शनिवार को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के नौवें संस्करण से बाहर हो गए।
हरपाल सिंह सोखी ने कहा, “शो का हिस्सा बनकर बेहद मजा आया। मैं कई नए परिचितों और नृत्य के प्रति नए प्रेम के साथ जा रहा हूं। यह केवल मनोरंजन का ही माध्यम नहीं है, बल्कि तनाव दूर करने का भी एक बड़ा उपाय है।”
फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस और नृत्य निर्देशक गणेश हेगड़े शो के निर्णायक हैं। शो से बाहर आने के बाद हरपाल कई अन्य कार्यों में जुट जाएंगे।
सोखी ने कहा, “मेरे तीन रेस्तरां खुलने वाले हैं। मेरा कुकवेयर ब्रांड ‘हैप्पी शेफ’ हाल ही में लांच हुआ है और हम उसके लिए कई समारोह करने की योजना बना रहे हैं। मैं कलर्स के साथ एक फूड शो भी करना चाहता हूं।”
हरपाल से पहले अभिनेता गौरव गेरा और पूनम शाह भी शो से बाहर हो चुके हैं। -आईएएनएस